1- एक घड़ी में केवल 3, 6, 9 और 12 के “स्थान पर बिन्दु लगे है। उस घड़ी को दर्पण के सामने उल्टा रखा गया है। एक व्यक्ति को पट्टी के प्रतिबिम्ब में 4:50 बजे जैसा समय दिखाई देता है, तो वास्तविक समय क्या है?
(a) 8.10 (b) 1:40
(c) 4:50 (d) 10:20
2- एक घड़ी में केवल 3, 6, 9 और 12 के स्थान पर बिन्दु लगे हुए हैं। उस घड़ी को दर्पण के सामने उल्टा रखा गया है। एक व्यक्ति को घड़ी के प्रतिबिम्ब में 4:15 बजे जैसा समय दिखाई देता है, तो वास्तविक समय क्या है?
(a) 1:15 (b) 8:45
(c) 8:50 (d) 9:45
3- 5:15 बजे घड़ी की सुइयों आपस में कितने अंश का कोण बनाती है?
(a) 30° (c)7.5°
(b) 60° (d) 67.5°
4- 6:45 बजे घड़ी की सुइयों आपस में कितने अंश का कोण बनाती है ?
(a) 45° (b) 32.5°
(c) 67.5° (d) 90°
5- 9 बजे के बाद, रात्रि 9 और 10 बजे के बीच एक दीवार घड़ी की घण्टा और मिनट की सुइयों एक-दूसरे की विपरीत दिशा में किस समय होगी?
(B) 9 बजकर 15 मिनट (b) 9 बजकर 16 मिनट
(c) 9 बजकर 16. मिनट 4/11 (d) 9 बजकर 17 मिनट
6- 5 और 6 बजे के बीच घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सुइयाँ कब आपस में मिलेंगी ?
(a) 5 बजकर 26 मिनट (b) 5 बजकर 30 मिनट
(c) 5 बजकर 27 मिनट 3/27 (d) 5 बजकर 16 मिनट 4/11
7- एक घड़ी प्रतिदिन 15 मिनट तेज हो जाती है। यदि यह ठीक 12 बजे दोपहर को मिला दी जाए, तो यह 4 बजे पूर्वाह्न को क्या समय बताएगी?
(a) 4:10. (b) 4:15
(c) 4:20 (d) 4:30.
8- एक घड़ी आधी रात से पहले घण्टे के अन्त में 5 मिनट, दूसरे घण्टे के अन्त में 10 मिनट, तीसरे घण्टे के अन्त में 15 मिनट और इसी तरह लेट होती जाती है। बताइए कि 6 घण्टे के बाद घड़ी में कितना समय होगा।
(A) 6:00 (0) 4:15
(b) 6:30 (d) 5:30
9- अध्यक्ष महोदय ने साक्षात्कार लेने के लिए सभा कक्ष में 12:30 बजे से 10 मिनट पहले प्रवेश किया। वे प्रबन्ध निदेशक से 20 मिनट पहले आए है, जोकि 30 मिनट विलम्ब से आए है। बताइए कि साक्षात्कार का निर्धारित समय क्या था?
(a) 12:50. (c) 12:40
(b) 12:10 (d) 12:00
10- परीक्षक महोदय 8:35 बजे परीक्षा कक्ष में पहुँचे। विजय 45 मिनट देर से पहुंचा और इस प्रकार वह परीक्षा के समय से 15 मिनट देर से पहुँचा। बताइए कि परीक्षक महोदय निर्धारित समय से कितने मिनट पहले पहुँचे थे?
(a) 10 मिनट (c) 30 मिनट
(b) 20 मिनट (d) 45 मिनट
11- 15 अगस्त, 2013 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
(a) बुधवार (b) मंगलवार
(c) गुरुवार. (d) सोमवार
12- 15 अगस्त, 2021 को सप्ताह का कौन-न-सा दिन होगा?
(a) रविवार (c) बुधवार
(b) शनिवार (d) सोमवार
13- यदि 18 फरवरी, 2012 मंगलवार था, तब 18 फरवरी, 2014 को कौन सा दिन होगा?
(a) सोमवार (c) बृहस्पतिवार
(b) मंगलवार (d) शुक्रवार
14- यदि 1 जनवरी, 2016 को शुक्रवार था, तो 31 दिसम्बर, 2016 को सप्ताह का कौन-सा दिन था?
(a) शनिवार (c) सोमवार
(b) शुक्रवार (d) रविवार
15- यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है, तो एक अधिवर्ष में मार्च का प्रथम दिन क्या होगा?
(a) मंगलवार (c) बृहस्पतिवार
(b) बुधवार (d) शुक्रवार
16- राम का जन्म 29 फरवरी को हुआ था। उसने 29 फरवरी 2008 को अपना चौथा जन्मदिन मनाया। तद्नुसार, उसका जन्मवर्ष कौन-सा था?
(a) 1992 (b) 2004
(c) 2000 (d) 1996
17- 31 दिन के माह में, 16 तारीख को तीसरा बृहस्पतिवार पड़ता है। माह का अन्तिम दिन कौन-सा होगा?
(a) पाँचवाँ शुक्रवार (c) पाँचवी बुधवार
(b) चौथा शनिवार (d) पाँचवाँ बृहस्पतिवार
18- यदि किसी देश में राष्ट्रीय दिवस किसी महीने के भीगे शनिवार को मनाया गया हो, तो बताइए कि राष्ट्रीय दिवस कितनी तारीख को मनाया गया था? (यदि उस माह की पहली तारीख मंगलवार को पड़ती हो ।
(c) 26. (a) 24
(b)25 (d) 27
19- यदि आज के तीन दिन बाद मंगलवार होगा. तो कल से चार दिन पहले कौन-सा दिनथा?
(a) सोमवार. (D) मंगलवार
(d) रविवार. (c) बुधवार
20. यदि किसी महीने की पहली तारीख बीते हुए परसों के 6 दिन पहले पड़ती है, इस महीने 5 की 19 तारीख को कौन-सा दिन पड़ेगा? यदि आज शुक्रवार हो।
(c) शनिवार (a) सोमवार
(D) बुधवार (d) मंगलवार
एग्जाम प्रैक्टिस
21- यदि 10 नवम्बर, 2018 को शनिवार था, तो 15 अगस्त, 2017 को सप्ताह का कौन-सादिन था?(2018)
(a) शुक्रवार (c) रविवार
(b) मंगलवार (d) सोमवार
22- यदि 1 जनवरी, 2018 को सोमवार था, तो 31 दिसम्बर, 2018 को सप्ताह का कौन-सादिन था?(2018)
(a) शुक्रवार (c) रविवार
(d) मंगलवार. (b) सोमवार
23- यदि कल मंगलवार था, तो आज से दसवाँदिन सप्ताह का कौन-सा दिन होगा? (2016)
(a) शुक्रवार. (b) रविवार
(d) सोमवार. (c) शनिवार
24- यदि 1 जनवरी, 2013 को मंगलवार था, तो 31 दिसम्बर, 2013 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?(2016)
(a) बुधवार (c) मंगलवार
(b) बृहस्पतिवार (d) सोमवार
उत्तरमाला
सैल्फ प्रैक्टिस
1 (b) , 2 (a), 3. (d), 4 (c), 5 (c), 6 (c), 7 (a)., 8 (c),
9 (b), 10 (c),11 (c), 12 (a), 13 (d),14 (a), 15 (a),
16 (d)17 (a), 18 (c), 19 (a) , 20 (d)
एग्जाम प्रैक्टिस
21 (b) 22 (b) 23 (c) 24 (c)
और प्रेक्टिस के लिए Quiz Test
संस्कृत में निबंध कैसे लिखें https://motivenews.net/