GK Quiz in Hindi सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित कुछ प्रश्न एक क्विज के रूप में दिया गया है । इसका उत्तर देकर अपने आप का मूल्यांकन कर सकते हैं और नालेज भी बढ़ा सकते हैं । इन प्रश्नों के उत्तर बार बार दें और देखें कि आप ने कितना याद कर लिया है ।

GK Quiz in Hindi

Results

-

#1. किस दर पर, भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैंकों से धन उधार लेता है ?

#2. आपूर्ति चक्र के साथ साथ चलने को...............कहते हैं?

#3. भारत के उपराष्ट्रपति को उनके कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व महाभियोग की प्रक्रिया के लिए किसकी अनुशंसा अनिवार्य है?

#4. भारत के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि मानव व्यापार, जबरिया श्रम और 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मजदूरी पर रखना अपराध है?

#5. भारत का उपराष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

#6. चंद्रगुप्त मौर्य का पुत्र कौन था?

#7. भारत में तुगलक बंश के बाद कौन सा बंश शासन में आता है?

#8. "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा" नारा किसने दिया था?

#9. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

#10. भारत के किस राज्य के पास सबसे लम्बा समुद्री तट है ?

#11. निम्नलिखित में से पौधे के किस भाग में कक्षीय कली विकसित होती है ?

#12. जाइलम , निम्नलिखित में से किसके परिवहन में सहायता करता है ?

#13. किस ग्रह को बौना ग्रह कहा जाता है ?

#14. बलुआ पत्थर किस प्रकार की चट्टान है?

#15. बल का एस. आई. मात्रक क्या है?

#16. किस तीर्थंकर को जैन धर्म का संस्थापक माना जाता है ?

#17. जैन धार्मिक विचार के अनुसार जैनों के कितने तीर्थंकर हुए ?

#18. जैन तीर्थंकर महावीर का प्रतीक चिन्ह क्या था ?

#19. जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर महावीर ने अपना पहला उपदेश कहां दिया था ?

#20. प्रथम बौद्ध संहिता का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?

#21. बौद्ध ग्रंथ त्रिपिटक के किस भाग में बुद्ध के धर्म उपदेश का लेख मिलता है ?

#22. बौद्ध धर्म के सिद्धांत कितने आर्य सत्य पर आधारित है ?

Finish

GK Quiz in Hindi test

GK Quiz Hindi का मूल उद्देश्य आप को प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने का है । आप इस ब्लॉग में दिए गए सभी क्विजों का टेस्ट देकर आने वाले सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम पा सकते हैं।

किसी के जीवन परिचय के बारे में जानकारी चाहिए तो पढें। सामान्य ज्ञान | Samanya Gyan

One Response

  1. Pingback: 1000 Samanya Gyan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *